लखनऊ। डाॅ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में इस साल से सभी सेमेस्टर की मार्कशीट डाक द्वारा छात्रों के घर भेजी जाएंगी। इस निर्णय को इस सेमेस्टर से ही लागू किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि वेबसाइट पर एक फाॅर्म निकाला गया है। इस पर विद्यार्थियों को अपना वर्तमान पता और मार्कशीट जिस पते पर मंगानी है वह पता अपडेट करना होगा। जिनका पता दोनों एक ही है और फाॅर्म में वही भरा है तो उन्हें इसकी जरूरत है। हालांकि, यह विद्यार्थी सीधे अपडेट नहीं करेंगे। उन्हें अपने काॅलेजों में इसके लिए प्रार्थना पत्र देना होगा। इसके बाद काॅलेज खुद अपने लाॅग इन आईडी के माध्यम से इसे अपडेट कर सकेगा। साभार