स्वयं दास ने 99.40 अंक हासिल कर 10वीं किया टॉप
– 12वीं में एनसीआर रीजन में अंत्रा कपूर ने मारी बाजी
नोएडाः आइसीएसइ-10वीं और आइएससी-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस बार परीक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। सेंट्रल फॉर काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीइ) ने इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आइसीएसइ-10वीं) और इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (आइएससी-12वीं) के देश और विदेश के रिजल्ट एक साथ सोमवार को घोषित किए। 12वीं में सात छात्रों ने टॉप किया है, जिनमें से 5 लड़कियां हैं। वहीं, 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मेरीस स्कूल, कोपरखैराने के स्वयं दास ने 99.40 फीसद अंक हासिल प्रथम स्थान हासिल किया है। दिल्ली-एनसीआर रीजन में 97.56 फीसदी छात्र सफल रहे। 12वीं में दिल्ली-एनसीआर रीजन में गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल की अंत्रा कपूर 99.25 फीसदी नंबर के साथ टॉपर रहीं। वह कामर्स स्ट्रीम में देश की टॉपर हैं। वहीं, ऑल इंडिया रैंकिग में वह दूसरे स्थान पर रहीं। उधर,12 10वीं में दिल्ली-एनसीआर रीजन के गुरुग्राम के श्रीराम स्कूल के जीवांश कक्कड़ व मानवी कुमार संयुक्त रूप से 98.8 प्रतिशत नंबर के साथ टॉप पर रहे। 10वीं में ऑल इंडिया में 98.51 फीसदी छात्र सफल रहे। इनमें लड़कियां 98.95 फीसदी और 98.15 फीसदी लड़के सफल रहे। सीआइएससीइ के चीफ एग्जिक्यूटिव व सेक्रेटरी गेरी एरथून ने बताया इनमें 54.73 फीसदी लड़के थे। वहीं, 12वीं में 80 हजार 880 छात्र शामिल हुए, जिनमें 53.23 फीसदी लड़के शामिल थे। 10वीं की परीक्षा में 183387 बच्चे शामिल हुए, इनमें से 98.95 फीसद लड़कियां सफल रहीं। वहीं, लड़कों का पास फीसद 98.15 रहा। उधर, 12वीं में 80,880 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए। इसमें लड़कियों का पास फीसद 97.63 और लड़कों का 94.96 रहा।