गाजियाबाद। एबीईएस इंजीनियरिंग काॅलेज में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों की वार्षिक प्रोजेक्ट प्रदर्शनी ‘एपी-एक्सपो 2018’ का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न छात्र छात्राओं के 47 प्रोजेक्ट का सम्पूर्ण विवरण उनके द्वारा तैयार कार्यकारी माॅडल, संबंधित पोस्टर तथा प्रकाशित शोध पत्रों के प्रदर्शन के साथ प्रस्तुत किया गया। सभी प्रोजेक्ट का मूल्यांकन औद्योगिक-शैक्षिक उपक्रमों से आये शीर्ष प्रबंधन समिति सदस्यों द्वारा सघन अवलोकन के विभिन्न चरणों के पश्चात सम्पादित हुआ। परिणामस्वरूप नामित शीर्ष तीन श्रेष्ठ प्रोजेक्ट, तीन विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किये गये। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो. गजेन्द्र सिंह, सचिव सचिन गोयल, विभागाध्यक्ष प्रो. आर.के. शुक्ला सहित समस्त संकाय सदस्यों एवं सहयोगियों ने विशेष रुचि दिखाई।