जेईई अडवांस्ड परीक्षा 20 मई को, कुछ काम की बातें

मुंबई। आईआईटी में बीटेक दाखिले के लिए देशभर से 1 लाख 64 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं 20 मई को जेईई-अडवांस्ड परीक्षा देंगे। पूरी तरह कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन से 28 हजार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इस बार आईआईटी-मद्रास जोन से सबसे अधिक 38 हजार 321 और सबसे कम कानपुर जोन से 20,428 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 और दोपहर 2 से शाम 5 बजे की पाली में होगी। मानव संसाधन विकास मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के तहत जेईई रजिस्ट्रेशन के प्रिंट आउट के साथ छात्र-छात्राएं अपने शहर में किसी भी केंद्रीय विद्यालय या जवाहर नवोदय विद्यालय जाकर वहां मौजूद कंप्यूटर का कुछ समय तक इस्तेमाल कर टेस्ट की प्रैक्टिस कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए साथ में एक फोटो पहचान-पत्र रखना जरूरी होगा। हर सवाल के जवाब के लिए पांच विकल्प होंगे। मुख्य एग्जाम देने के लिए छात्रों को लॉग-इन आईडी और पासवर्ड कंप्यूटर में दर्ज करने होंगे। रोल नंबर आईडी का काम करेगा, जबकि डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड होगी। एग्जाम के दौरान हर छात्र को पूरे 180 मिनट मिलेंगे। माउस या किसी अन्य तकनीकी खराबी के कारण दिक्कत आती है तो समय की गणना रुक जाएगी। तकनीकी दिक्कत दूर होते ही काउंटिंग फिर शुरू होगी। एक बार किसी सवाल का जवाब देने के बाद उसे बदला भी जा सकेगा। बता दें कि आईआईटी बॉम्बे में 28,813, आईआईटी दिल्ली में 31,884, आईआईटी गुवाहाटी में 11,907, आईआईटी कानपुर में 20,428, आईआईटी खड़गपुर में 19,145, आईआईटी मद्रास में 38,231, आईआईटी रुड़की में 14,414 विद्यार्थी हैं, जो यह परीक्षा देंगे। साभार

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *