गाजियाबाद। मदर्स डे पर पहली बार मां बनी मोनिका ने लड़की को जन्म दिया। पिता अंकित मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। पेशे से सीनियर इंजीनियर हैं। उन्होंने बहुत ही खुशी के साथ बताया कि यह उनकी पहली बेटी है और मदर्स डे के दिन होने के कारण इसका महत्व बहुत ही बढ़ गया है। खुशी की बात यह भी है कि यह डिलीवरी यशोदा हॉस्पिटल रिसर्च सेंटर नेहरू नगर गाजियाबाद के डॉक्टरों द्वारा नॉर्मल डिलीवरी के माध्यम से कराई गई। हॉस्पिटल की वाइस चेयरपर्सन डॉक्टर शशि अरोड़ा ने मोनिका को उपहार प्रदान कर उन्हें पहली बार मां बनने की बधाई दी। अंकित ने हॉस्पिटल की डॉक्टरों की टीम, डॉ शशि अरोड़ा, डॉ ज्योत्सना अग्रवाल, डॉ नेहा, लेबर रूम स्टाफ एवं नर्सिंग स्टाफ की सराहना की।