गाजियाबाद। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में सीनियर बालक वर्ग में संत जोसफ एकडमी मरियम नगर गाजियाबाद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ।ASICS UP & UK गाजियाबाद जोनल बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन संत जोसफ अकादमी मरियम नगर गाजियाबाद में किया गया। यह प्रतियोगिता दो दिन चली, जिसमंे लीग मैच के आधार पर मैच खिलाये गए। प्रतियोगिता के आयोजन में जिले की जूनियर बालक वर्ग की 8 और सीनियर बालक वर्ग की 4 स्कूल टीमों ने भाग लिया। संत जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, संत पाॅल अकादमी राजनगर गाजियाबाद, संत जोसफ अकादमी मरियम नगर गजियाबाद और संत मेरी कान्वेंट स्कूल शास्त्री नगर गाजियाबाद जूनियर बालक वर्ग में सेमीफाइनल के लिए चुनी गईं। सीनियर बालक वर्ग में संत जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा, संत जेवियर स्कूल खेड़ा पिलखुवा, संत जोसफ अकादमी मरियम नगर गाजियाबाद और संत पाॅल अकादमी राज नगर गाजियाबाद सेमी फाइनल के लिए चयनित हुईं। जूनियर बालक वर्ग में फाइनल मैच के लिए संत पाॅल एकेडमी और संत जोसफ स्कूल ग्रेटर नोएडा का चयन हुआ। फाइनल मेच का प्रारम्भ स्कूल के प्रधानाचार्य फादर थॉमस ने टॉसबाल करके किया। स्कूल मैनेजर फादर जाॅर्ज ने सभी प्रथम और द्वितीय टीम को ट्राॅफी और पदक देकर सम्मानित किया।