लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज की फीस बढ़ोतरी पर सैद्धांतिक सहमति देने के साथ ही वित्त समिति ने शासन से अनुमति लेने का निर्णय लिया है। समिति के फैसले के बाद विवि ने शासन से अप्रूवल की तैयारी शुरू कर दी है। अनुमति मिलने पर फीस बढ़ोतरी का रास्ता साफ हो जाएगा, हालांकि आपत्ति जताने पर मामला फंस सकता है। कॉलेजों में फीस निर्धारण को लेकर भी एलयू ने शासन को पत्र लिखा है। शासन ने कॉलेजों में भी एलयू के समान ही फीस लेने का आदेश दे रखा है। एलयू में रेग्युलर और सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज की फीस अलग-अलग है। हालांकि कॉलेज कोई ग्रांट न मिलने के कारण सेल्फ फाइनेंस कोर्सेज में रेग्युलर फीस पर पढ़ाई नहीं करवा सकते। रजिस्ट्रार राजकुमार सिंह ने बताया कि दोनों फीस के साथ ही अन्य जानकारियां भी शासन को भेज दी गई हैं। अब पूरे मुद्दे पर शासनस्तर से ही फैसला लिया जाएगा। साभार