एकेटीयू में अब बीवोक कोर्स भी चलाये जाएंगे

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) में अब बीवोक का पाठ्यक्रम भी संचालित किया जाएगा। इसकी शुरुआत 24 कॉलेजों को सम्बद्धता देने के साथ की जाएगी। कॉलेजों को एआईसीटीई से अप्रूवल मिलने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से इस कोर्स को चलाने के लिए मंजूरी दी गई है। विवि में अकैडमिक काउंसिल की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में वीसी प्रो. विनय कुमार पाठक, प्रतिकुलपति प्रो. कैलाश नारायण, डीन यूजी प्रो. विनीत कंसल, डीन पीजी प्रो. केवी आर्य और आईईटी के निदेशक प्रो. एचके पालीवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे। बैठक में बीवोक का पाठ्यक्रम कुल 19 विषयों में संचालित करने का निर्णय लिया गया है। इसमें ऑटोमोबाइल्स, इंफॉर्मेशन टेक्नॉलजी, कम्युनिकेशंस, एग्रीकल्चर, कंस्ट्रक्शन, प्रिंटिंग एंड पब्लिशिंग, पैरामेडिकल ऐंड हेल्थ, अपैरल ऐंड टेक्सटाइल, मेटलर्जी, लेदर ऐंड लाइफ स्टाइल, प्रॉडक्ट डिजाइन ऐंड डिवेलपमेंट प्रमुख हैं। यह कोर्स नए सत्र से शुरू कर दिए जाएंगे और कॉलेज इसके एडमिशन इस साल से ले सकेंगे ताकि जुलाई से कक्षाओं की शुरुआत हो सके। कुल 24 कॉलेजों को एआईसीटीई से अप्रूवल मिला था उन्हीं को विवि ने भी संबद्धता दे दी है। एकेटीयू में अब बीवोक बैठक में यूपी इंस्टिट्यूट ऑफ डिजाइन की प्रवेश प्रक्रिया भी तय की गई। यहां संचालित होने वाले बैचलर ऑफ डिजाइन और मास्टर ऑफ डिजाइन पाठ्यक्रम में 14 मई से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाने का निर्णय लिया गया। बैचलर की 50 प्रतिशत सीटें यूसीड (अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन) से भरी जाएंगी। शेष 50 प्रतिशत सीटों पर यूपीएसईई-2018 के अभ्यर्थी दाखिला ले सकेंगे।

News Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *