नई दिल्ली। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में वोकेशनल कोर्स के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। एकडेमिक सेशन 2018-19 के लिए यूनिवर्सिटी ने हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट के लिए डिप्लोमा और बैचलर्स दोनों कोर्सों के लिए ऐप्लिकेशन मांगे हैं। ऑनलाइन फॉर्म 15 मई तक भरे जा सकते हैं। इसके अलावा होटल मैनेजमेंट और टूरिजम एंड ट्रैवल मैनेजमेंट के कोर्स का ऑप्शन भी स्टूडेंट्स के पास है। बैचलर्स कोर्स के लिए यूनिवर्सिटी में 29 मई को एंट्रेंस एग्जाम होगा। जामिया के वोकेशनल कोर्सों के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http://jmicoe-in से स्टूडेंट्स जानकारी ले सकते हैं। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि जामिया के तीन साल के बैचलर्स वोकेशनल-हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट कोर्स के लिए 12वीं क्लास में बेस्ट 5 सब्जेक्ट में कम से कम 45ः नंबर जरूरी हैं। स्टूडेंट्स को सीट हासिल करने के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना पड़ेगा। इस कोर्स के लिए 29 मई को 2 बजे से 3.45 बजे तक एग्जाम होगा। मेरिट के आधार पर स्टूडेंट्स को चुना जाएगा। साथ ही, बैचलर्स ऑफ होटल मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस), बैचलर ऑफ टूरिजम एंड ट्रैवल मैनेजमेंट (सेल्फ फाइनेंस) के लिए टेस्ट कॉमन होगा। इस कोर्स के लिए अप्लाई करने वाले स्टूडेंट्स बैचलर्स-वोकेशनल के लिए भी ऑप्शन भर सकते हैं। इसके लिए एडमिशन फॉर्म की फीस 550 रुपये है। हेल्पडेस्क नंबर 9836219994, 9836289994, 9836319994 पर कॉल करके भी इसकी जानकारी ली जा सकती है। साभार